न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के मुख्य कोच बनेंगे. वहीं, मैक्कलम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच की भी जिम्मेदारी निभाएंगे. इन दोनों फ्रेंचाइजियों में भारत के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान का मालिकाना हक है. दोनों टीमें नाइट राइडर्स समूह के अंतर्गत आती हैं.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मैक्कलम को यूरो टी-20 स्लैम में हिस्सा लेना था लेकिन उन्होंने इससे पहले ही अपने फ्रीलांस क्रिकेटर के करियर से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. इसके पीछे वजह पांच सितंबर से शुरू हो रही सीपीएल है.
कोलकाता की टीम ने हाल ही में बताया था कि वह अपने मुख्य कोच जैक कालिस और सहायक कोच साइमन कैटिज से नाता तोड़ रही है. टीम ने मैक्कलम को सहायक कोच नियुक्त किया है लेकिन अपने मुख्य कोच को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की है.
मैक्कल आईपीएल के पहले सीजन में कोलकाता से खेले थे. उन्होंने आईपीएल के पहले ही मैच में कोलकाता की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 158 रनों की पारी खेली थी.
कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट कोच बनने जा रहे हैं ब्रैंडन मैक्कलम
ABP News Bureau
Updated at:
09 Aug 2019 08:13 PM (IST)
मैक्कलम को यूरो टी-20 स्लैम में हिस्सा लेना था लेकिन उन्होंने इससे पहले ही अपने फ्रीलांस क्रिकेटर के करियर से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. टीम ने मैक्कलम को सहायक कोच नियुक्त किया है लेकिन अपने मुख्य कोच को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -