Mayank Yadav Advice On Mayank Yadav: मयंक यादव (Mayank Yadav) आईपीएल 2024 से ही अपनी तेज रफ्तार को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के जरिए मयंक ने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने सलाह देते हुए बताया कि मयंक यादव क्यों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी की जगह पर कारगर होंगे. 


शमी को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर साफ नहीं हो पाया है कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं. ऐसे में ब्रेट ली ने कहा कि अगर शमी तैयार नहीं हो पाते हैं, तो कम से कम मयंक को स्क्वॉड में रखना चाहिए. 


ब्रेट ली ने फॉक्स क्रिकेट के जरिए कहा, "मैं आपको बता सकता हूं कि गेंदबाज 135-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, तो बल्लेबाज सहज रहते हैं, लेकिन जब आप तेज 150 की बॉलिंग करते हैं, तो मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वह कौन है, कोई उसका सामना नहीं चाहता है. वह पूरे पैकेज की तरह नजर आता है. अगर मोहम्मद शमी तैयार नहीं हैं, तो कम से कम उन्हें स्क्वॉड में शामिल करिए."


मोहम्मद शमी की वापसी होना बाकी


बता दें कि शमी बीते करीब एक साल से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 19 नवंबर, 2023 में खेला था. इसके बाद उन्होंने एड़ी की सर्जरी करवाई थी. अब वह वापसी के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी कर पाते हैं या नहीं.


22 नवंबर से होगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की ट्रॉफी खेली जाएगी. सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 03 जनवरी, 2025 से खेला जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मयंक यादव को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जगह मिलती है या नहीं. 


 


ये भी पढ़ें...


MS Dhoni: एमएस धोनी पर फैसले की तारीख बढ़ी! नए अपडेट ने बढ़ाई CSK की चिंता