Brett Lee on Umran Malik: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने उमरान मलिक (Umran Malik) को भारतीय वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर रखने पर हैरानी जताई है. उनके मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए उमरान मलिक को हर हाल में भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए था. ब्रेट ली ने इस टॉपिक पर एक अहम टिप्पणी भी की है. उन्होंने कहा है कि आपके पास दुनिया की बेस्ट कार है लेकिन उसे आपने गैरेज में पटक रखा है.


ब्रेट ली ने खलीज टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'उमरान मलिक लगातार 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. मेरा मतलब है कि जब आपके पास दुनिया की बेस्ट कार है और आपने उसे गैरेज में छोड़ रखा है तो उस कार का होने का क्या मतलब है? उमरान मलिक को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में जरूर होना चाहिए था.'


ब्रेट ली ने कहा, 'हां, वह अभी युवा हैं. थोड़े कच्चे भी हैं. लेकिन वह 150+ स्पीड से गेंद फेंकते हैं. उन्हें टीम में लीजिए. ऑस्ट्रेलिया में गेंदें ऐसी ही उड़ती हैं. 140 किमी/घंटे की स्पीड और 150 किमी/घंटे की रफ्तार में काफी अंतर होता है.'


टी20 वर्ल्ड कप में भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण
टीम इंडिया को पिछले कुछ टी20 मैचों में तेज गेंदबाजों से निराशा हाथ लगी है. भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप ने अहम मौकों पर बहुत रन लुटाए हैं. यह तीनों गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी शामिल हैं. यह तीनों गेंदबाज 150+ की स्पीड से गेंद फेंकने में सक्षम नहीं हैं. इन तीनों के अलावा मोहम्मद शमी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं. वह चोटिल खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकते हैं. इन चार तेज गेंदबाजों के साथ-साथ हार्दिक पांड्या पांचवें तेज गेंदबाजी की भूमिका में होंगे.


यह भी पढ़ें...


Photos: टी20 वर्ल्ड कप के 10 बड़े चेहरे, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें


Syed Mushtaq Ali Trophy: 'इम्पैक्ट प्लेयर' का इस्तेमाल करने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, जानिए क्या है यह नियम