Brett Lee ने तेज गेंदबाजों को आराम दिए जाने पर उठाए सवाल, दक्षिण अफ्रीका में भारत की हार पर कही ये बड़ी बात
Brett Lee: मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेले थे, जिसमें भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. शमी और जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी आराम दिया गया है.
![Brett Lee ने तेज गेंदबाजों को आराम दिए जाने पर उठाए सवाल, दक्षिण अफ्रीका में भारत की हार पर कही ये बड़ी बात Brett Lee raised questions on resting fast bowlers, said this big thing on India defeat in South Africa Brett Lee ने तेज गेंदबाजों को आराम दिए जाने पर उठाए सवाल, दक्षिण अफ्रीका में भारत की हार पर कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/d46e08f4933470beb9d7d6679c4aca8d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brett Lee Said Don't Like Resting Fast Bowlers, They Should Play In Every Match: पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली तेज गेंदबाजों के लिए कार्यभार प्रबंधन की नीति के पूरी तरह खिलाफ हैं जो व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में एक चलन बन गया है. व्यस्त कार्यक्रम के अलावा कोविड-19 महामारी के बीच बायो-बबल की जिंदगी का असर भी क्रिकेटरों पर पड़ा है, जिससे उन्हें खेल से दूर रहने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है.
ब्रेट ली ने लीजेंड्स क्रिकेट लीग के मौके पर कहा, मैं इस आराम देने के नियम के खिलाफ हूं. मुझे गेंदबाजों को आराम देना पसंद नहीं है. मैं गेंदबाजों को प्रत्येक मैच खेलते देखना पसंद करूंगा.
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को खलेगी इस दिग्गज की कमी! अकेले दम पर दिला सकता था जीत
मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेले थे, जिसमें भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं चयनकर्ताओं ने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की भारतीय तेज गेंदबाजी जोड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए भी आराम दिया है, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि एक तेज गेंदबाज को सिर्फ तभी आराम दिया जाना चाहिए, जब उसे कोई चोट हो. ली ने कहा, अगर वे चोट से जूझ रहे हों तभी यह (आराम देना) ठीक है. लेकिन मैं तेज गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करते और हर वक्त खेलते हुए देखना चाहता हूं.
दक्षिण अफ्रीका से भारत को टेस्ट में मिली हार के बारे में बात करते हुए ली ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह उम्मीद के विपरीत रहा. क्योंकि यह वही टीम थी जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसकी मांद में हराया था और फिर इंग्लैंड के खिलाफ भी 2-1 से बढ़त बना ली थी. उन्होंने कहा, देखिये, कभी कभार ऐसा होता है. वे काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में वे जिस तरह से खेले, उसकी घरेलू सरजमीं पर उसे हरा दिया और फिर इंग्लैंड में....
ली ने आगे कहा, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय दुनिया की नंबर एक टीम है. लेकिन भारत बहुत अच्छी टेस्ट टीम रही है. दक्षिण अफ्रीका में ऐसा हुआ कि मेजबान टीम ने अपनी सरजमीं पर वास्तव में काफी शानदार सीरीज खेली.
दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे में लगातार सीरीज गंवाना विराट कोहली के सभी फॉर्मेट की कप्तानी से हटने और बीसीसीआई के साथ टकराव के विवाद के बाद हुआ. यह पूछने पर कि क्या मैदान के बाहर हुए विवाद का असर भारत के प्रदर्शन पर पड़ा तो ली ने इस पर चुप्पी बनाये रखना पसंद किया.
IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)