Umran Malik: उमरान मलिक को भविष्य का सुपरस्टार मानते हैं ब्रेट ली, जानें क्यों कही ये बात
Brett Lee on Umran Malik: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि उमरान मलिक सुपरस्टार बनने की ओर बढ़ रहे हैं और उन्हें आने वाले समय में टेस्ट टीम में भी जगह मिलनी चाहिए.
Umran Malik: IPL 2022 में अपनी स्पीड से हर किसी को चौंकाने वाले उमरान मलिक इंटरनेशनल लेवल पर टी20 और वनडे में डेब्यू कर चुके हैं. IPL में धमाका मचाने के बाद अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भी धीरे-धीरे अपनी छाप छोड़ने लगे हैं. यहां उनकी शुरुआत तो कुछ खास नहीं रही थी लेकिन अब यह गेंदबाज लगातार अपनी बॉलिंग में निखार भी ला रहा है. यही कारण है कि कई पूर्व क्रिकेटर्स अक्सर उनकी तारीफ करते नजर आते हैं. इसमें ब्रेट ली भी शामिल हैं. ब्रेट ली कई मौकों पर उमरान की प्रशंसा कर चुके हैं. एक बार फिर उन्होंने इस तेज गेंदबाज को सराहा है.
दोहा में चल रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलने आए ब्रेट ली ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में उमरान को लेकर अहम बात कही. यहां ब्रेट ली से पूछा गया कि क्या उमरान मलिक को भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा होना चाहिए? इस पर इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलर ने कहा, 'क्यों नहीं? मेरी राय में वह इसके लिए परफेक्ट हैं. वह एक ऐसे युवा हैं, जो सुपरस्टार बनने की ओर बढ़ रहे हैं. उनके पास अच्छी स्पीड है, उनका बॉलिंग एक्शन शानदार है और उनकी रनिंग अच्छी है और गेंदबाजी को लेकर अप्रोच भी जबरदस्त है. तो मैं उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने के लिए निश्चित तौर पर हां कहूंगा.'
ऐसा रहा है उमरान का इंटरनेशनल करियर
उमरान मलिक ने IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपनी लगातार 150+ स्पीड की गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान रखा और खूब विकेट चटकाए. नतीजा यह हुआ कि IPL के ठीक बाद उन्हें टी20 इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला और फिर उन्हें भारत की वनडे मैचों की प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया गया.
उमरान मलिक अब तक 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 22.09 की बॉलिंग एवरेज के साथ 11 विकेट चटका चुके हैं. हालांकि यहां उन्होंने 10.48 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए हैं. वनडे मैचों में उनका प्रदर्शन और बेहतर रहा है. 8 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 27.30 की बॉलिंग एवरेज और 6.45 के इकोनॉमी रेट से 13 विकेट हासिल किए हैं. अब तक उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें...