Brian Lara Umran Malik Team India: टीम इंडिया के युवा गेंदबाज उमरान मलिक ने बहुत ही कम समय में नाम कमा लिया. वे अपनी रफ्तार की वजह से ज्यादा चर्चा में रहे. लेकिन उमरान फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 10 वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं. महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने उमरान की तारीफ की है. लारा का कहना है कि उमरान आने वाले वक्त में सनसनीखेज गेंदबाज बनेंगे. इसके साथ-साथ उन्होंने उमरान को सलाह भी दी है. 


लारा और उमरान इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए साथ काम कर चुके हैं. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक लारा ने कहा, ''वे आने वाले समय में सनसनी की तरह होंगे. लेकिन उन्हें यह बहुत ही जल्द सीखने की जरूरत है कि तेज गेंदबाजी असल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को परेशान नहीं करती है. आपके क्षमता के मुताबिक गेंद से कुछ अलग करने की जरूरत होगी. इसके साथ-साथ समझदार भी होना पड़ेगा.''


उन्होंने उमरान का जिक्र करते हुए कहा, ''वे अभी बहुत युवा हैं. हमारे सामने कई उदाहरण हैं. वसीम अकरम के पास कच्छी स्पीड थी. मैल्कम मार्शल और माइकल होल्डिंग पास खतरनाक स्पीड थी. लेकिन वे सभी एक समय पर स्पीड के साथ किसी न किसी ट्रिक का इस्तेमाल करते रहे हैं. सिर्फ स्पीड ही काफी नहीं है. अगर वे (उमरान मलिक) डेल स्टेन के साथ काम करते हैं, तो वह निश्चित रूप से भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं."


बता दें कि उमरान ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 10 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 13 विकेट लिए. उमरान का सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन 57 रन देकर 3 विकेट लेना रहा. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 8 टी20 मैचों में 11 विकेट लिए. उमरान ने भारत के लिए नवंबर 2022 में वनडे डेब्यू किया था. वहीं जून 2022 में टी20 डेब्यू किया था.


यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए जल्द हो सकती है टीम इंडिया की घोषणा, पढ़ें किसे-किसे मिल सकती है जगह