ब्रायन लारा के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने का दावा, स्टार बल्लेबाज ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी
दो दिन से लगातार ब्रायन लारा के कोविड पॉजिटिव होने का दावा किया जा रहा था. लारा ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
पिछले एक दो दिन से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के कोविड-19 होने का दावा किया जा रहा. लेकिन इन खबरों पर ब्रायन लारा खुद सामने आए हैं. ब्रायन लारा ने खुद के कोविड 19 पॉजिटिव होने की खबरों को गलत बताया है. लारा ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि उनका टेस्ट निगेटिव रहा.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए नेगेटिविटी नहीं फैलाने की अपील भी की. लारा ने कहा "मैंने उन अफवाहों को सुना है जिनमें मुझे कोविड-19 पॉजिटिव बताया जा रहा है और यह जरूरी है कि मैं सच्चाई बताऊं. यह जानकारी न सिर्फ गलत है बल्कि कोविड-19 के इस मुश्किल दौर में इस तरह की गलत खबरें फैलाना हानिकारक है."
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने अफवाहों पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा, "आपने मुझे निजी तौर पर प्रभावित नहीं किया, लेकिन चिंता का विषय यह है कि गलत जानकारी फैलाना लापरवाही है और इसने मेरे लोगों में गैरजरूरी चिंता पैदा कर दी. यह वायरस ऐसी चीज नहीं है जिसे हम नकारात्मकता फैलाने के लिए उपयोग में लें. मैं उम्मीद करता हूं कि हम सभी सुरक्षित रहे क्योंकि जैसा देखा जा सकता है कि कोविड-19 निकट भविष्य में कहीं नहीं जा रहा है."
बता दें कि कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है. अब तक दुनियाभर में करीब 7 लाख लोगों को महामारी की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है. अब तक दुनियाभर में कोरोना वायरस के एक करोड़ 90 लाख मामले सामने आ चुके हैं.
ENG Vs PAK: बाबर ने खेली बेहतरीन पारी, लेकिन पूर्व कप्तान ने बताया स्टार बल्लेबाज की क्या है कमजोरी