Brian Lara Had Predicted Afghanistan For 2024 T20 World Cup Semi Final: 2024 टी20 वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान ने इस वैश्विक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई करके दुनिया के सभी दिग्गजों को गलत साबित कर दिया है. सिर्फ वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ही सही साबित हुए. 


दरअसल, ब्रायन लारा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में जाने को लेकर भविष्यवाणी की थी. उस वक्त सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने लारा का खूब मज़ाक उड़ाया था. लारा को छोड़कर दुनिया के किसी भी दिग्गज या क्रिकेट पंडित ने अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में जाने का दावेदार नहीं माना था. पर अब अफगानिस्तान ने लारा को सही साबित कर दिया और तमाम दिग्गज व क्रिकेट पंडित गलत हो गए. 


बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची अफगानिस्तान की टीम 


मंगलवार को अफगानिस्तान ने लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद सिर्फ 115 रन बनाए थे. पिच गेंदबाजों के लिए मददगार थी और मौसम भी ठीक नहीं था. बारिश ने कई बार मैच में खलल डाली. हालांकि, एक समय मैच बांग्लादेश के हाथ में था. 8 ओवर में उसका स्कोर 60 के पार था, और उसने सिर्फ 4 विकेट ही गंवाए थे. तब लिटन दास और तौहीद ह्रदोय क्रीज पर थे, वहीं महमूदुल्लाह रियाद और रिशाद हुसैन का आना बाकी था. तब ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश यह मैच जीत लेगी, लेकिन अफगानिस्तान ने अंत तक हार नहीं मानी और अपनी शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग से मैच का पासा पलट दिया. अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 105 रनों पर ढेर कर दिया. वहीं लिटन दास 54 रनों पर नाबाद लौटी. 


ये भी पढ़ें-


AFG vs BAN: सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका से होगा मुकाबला, इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया