Brian Lara At West Indies Camp: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. वहीं, इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. बहरहाल, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा वेस्टइंडीज टीम के साथ जुड़ गए हैं. दरअसल, ब्रायन लारा कैरेबियन टीम के साथ बतौर परफॉर्मेंस मेंटर जुड़े हैं.


सोशल मीडिया पर फोटो हुआ वायरल


सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में ब्रॉयन लारा वेस्टइंडीज टीम के साथ नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या ब्रॉयन लारा के जुड़ने के बाद कैरेबियन टीम के प्रदर्शन में सुधार आएगा? दरअसल, यह तो आगामी वक्त में पता चल पाएगा. लेकिन पिछले दिनों जिम्बाव्बे में वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स मैच के दौरान वेस्टइंडीज टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ हारकर क्वॉलीफाई करने से चूक गई. इस तरह वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2023 में नजर आएगी.






वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया-


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.


वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया-


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी


ये भी पढ़ें-


Indian Womens Cricket Team Coach: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जल्द ही मिलेगा नया, अमोल मजूमदार को दी जाएगी जिम्मेदारी