Brian Lara IPL: पहली बार किसी आईपीएल टीम के कोच बनेंगे ब्रायन लारा, इस फ्रेंचाइजी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Brian Lara Sunrisers Hyderabad Coach: लारा को सनराइजर्स हैदराबाद ने बैटिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी है
Brian Lara Sunrisers Hyderabad Coach IPL: वेस्टइंडीज क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज़ और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 हज़ार से ज़्यादा रन बनाने वाले ब्रायन लारा इस बार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ गए हैं। लारा को टीम का बैटिंग कोच बनाया गया है. इसके साथ-साथ वे स्ट्रेटेजिक एडवाइजर की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट अकादमी में दायित्व लेने के बाद सनराइजर्स ने यह फैसला लिया है.
ब्रायन लारा के साथ डेल स्टेन भी हैदराबाद के साथ दिखाई देंगे. स्टेन को फ़ास्ट बॉलिंग कोच की भूमिका दी गई है. वहीं स्पिन बॉलिंग की जिम्मेदारी मुथैया मुरलीधरन के पास ही होगी. पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी मुरलीधरन क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 495 मैचों में 1347 विकेट झटके हैं.
बता दें कि लारा क्रिकेट इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 11953 रन बनाए हैं. लारा का इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 400 रन है. उन्होंने टेस्ट में 34 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं. वेस्टइंडीज के इस महान क्रिकेटर ने वनडे के 299 मैचों में 10405 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 19 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं डेल स्टेन की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में 439 विकेट और वनडे में 196 विकेट झटके हैं.
गौरतलब है कि आईपीएल 2021 की पॉइंट टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे नीचे रही थी. उसने 14 में से सिर्फ 3 मैच ही जीते थे. जबकि 11 मैचों में हार का सामना किया था. इस प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट ने बदलाव का फैसला किया और लारा, स्टेन और मुरलीधरन को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी.