Brian Lara Appointed Performance Mentor West Indies Cricket Team: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को अपनी सभी अंतर्राष्ट्रीय टीमों का मेंटॉर बनाया है. साथ ही वह बोर्ड की एकेडमी का भी काम-काज देखेंगे.


बोर्ड के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स ने कहा, "लारा सभी कोचों की मदद करेंगे और खिलाड़ियों को तकनीकी सलाह देंगे, ताकि उनका खेल सुधर सके. वनडे विश्व कप को देखते हुए उनकी नियुक्ति बहुत महत्वपूर्ण है. हमें पूरी उम्मीद है कि उनके निर्देशन में हमारी टीमें अच्छा करेंगी."


गौरतलब है कि लारा ने इससे पहले टीम के कोचों और खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया में समय बिताया था और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह खिलाड़ियों को मानसिक और रणनीतिक रूप से मदद कर सकेंगे.


लारा जिम्बाब्वे में वेस्टइंडीज के टेस्ट दल के साथ जुड़ चुके हैं. वह टी20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के कारणों की जांच करने वाली कमेटी के सदस्य भी हैं. लारा के कार्यकाल का अभी समय निर्धारित नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वह इस साल में होने वाले वनडे विश्व कप तक इस पद पर जरूर रहेंगे. हालांकि इस दौरान वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच बने रहेंगे.


ब्रायन लारा को हाल ही में 2022 टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम के जल्दी बाहर होने के बाद सीडब्ल्यूआई समीक्षा पैनल में नियुक्त किया गया था. वहीं वेस्टइंडीज की टीम इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी हार गई थी. हालांकि, वे इस साल भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए टीम में सुधार चाहते हैं.


क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार लारा ने 17 वर्षों के अपने करियर में 131 टेस्टों में 11,953 रन और 299 वनडे में 10,405 रन बनाये. उन्होंने 34 टेस्ट शतक और 48 अर्धशतक बनाये. उनके नाम नाबाद 400 रन का भी विश्व रिकॉर्ड है. वनडे में उन्होंने 19 शतक और 63 अर्धशतक बनाये.


यह भी पढ़ें...


ICC Awards: बेन स्टोक्स बने 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर', ऐसा रहा है पिछले साल इस ऑलराउंडर का परफॉर्मेंस