मौजूदा समय में विराट क्रिकेट के लीडर हैं: ब्रायन लारा
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करने वालो में अब क्रिकेट के लिजेंड ब्रायन लारा भी शामिल हो गए हैं.
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने विराट को टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने वाला करार दिया था. अब विराट के लिए इससे भी बड़े क्रिकेट के दिग्गज की राय सामने आई है.
वेस्टइंडीज़ के स्टाइलिश बल्लेबाज़ और दिग्गज ब्रायन लारा भी विराट के फैन हैं.
क्रिकेट के मैदान पर लगातार नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे विराट कोहली पर ब्रायन लारा ने कहा वो इस समय खेल का नेतृत्वकर्ता है.
लारा ने शनिवार को कहा, ‘‘कोहली आज के दौर में जो भी कर रहा है वह असाधारण है. इसमें उसके रन बनाने की गति, फिटनेस का ध्यान रखना और कई अलग-अलग चीजों को महत्व देना शामिल है. मौजूदा समय में खेल के इस नेतृत्वकर्ता को देखना अच्छा है.’’
कृष्णपत्तनम पोर्ट गोल्डन ईगल्स गोल्फ चैंपियनशिप के लिए यहां पहुंचे लारा ने कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना पर चर्चा करने से इनकार कर दिया.
लारा ने कहा, ‘‘अगर आप सचिन और मेरी बात करेंगे तो आपने हमारे बारे में काफी पढ़ा होगा और आप कई बार दोनों की तुलना के बारे में सुनते थे लेकिन हमारे लिये कभी भी यह महत्वपूर्ण नहीं रहा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि कोहली भी ऐसी चीजों पर ध्यान नहीं देता है. हर कोई अलग-अलग दौर में खेला और आपको सबका सम्मान करना चाहिये.’’