Brian Lara Picks Top-4 T20 WC Semi-Finalist: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 01 जून से होगी, जबकि टीम इंडिया पहला मुकाबला 05 जून को खेलेगी. विश्व कप को करीब आता देख दिग्गजों ने अपने-अपने प्रिडिक्शन देने शुरू कर दिए हैं. कई दिग्गजों ने अपनी-अपनी चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें चुन ली हैं. लेकिन इन सबके बीच वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने अपने प्रिडिक्शन से सभी को चौंका दिया. 


लारा ने चौथी टीम में अफगानिस्तान को शामिल किया. अफगानिस्तान ने 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. टीम सेमीफाइनल में कदम रखते-रखते बची थी. ऐसे में लारा का प्रिडिक्शन सही भी साबित हो सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कौन सी चार टीम कदम रखती है. 


आईपीएल से पहले इंडिया-अफगानिस्तान के बीच खेली गई थी सीरीज़


बता दें कि आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेली गई थी. सीरीज़ के शुरुआती 2 मैचों में तो टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज की थी. लेकिन तीसरे मैच में अफगानिस्तान ने टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी थी. 


बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 212/4 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 212/6 रन बनाकर मुकाबला टाई करवा लिया था. इसके बाद हुआ सुपर ओवर भी टाई हो गया था. फिर दूसरा सुपर ओवर हुआ था, जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी.  ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान कैसा प्रदर्शन करती है. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: इन 2 खिलाड़ियों ने लगाया चूना, दिल्ली के बल्लेबाज़ ने तो 2.4 करोड़ रुपये की कीमत पर बनाया हर एक रन!