भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज भी खत्म हो चुकी है जहां टीम इंडिया ने इसपर भी 2-0 से कब्जा कर लिया है. अब दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच की सीरीज की शुरूआत होने वाली है. इस सीरीज में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

ऑल टाइम ग्रेट और लेजेंड्री बल्लेबाज रामनरेश सरवन और ब्रायन लारा भारत के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों से पहले टीम के बल्लेबाजों को ट्रेन करेंगे. दोनों पूर्व बल्लेबाज 13 मेंबर स्क्वॉड के साथ ज्ञान और अपना अनुभव शेयर करेंगे.

वेस्टइंडीज और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है जिसकी शुरूआत 22 अगस्त से होने वाली है और जो 26 अगस्त तक चलेगी. वहीं दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच खेला जाएगा. वेस्टइंडीज क्रिकेट के डायरेक्टर जिम्मी एडेम्स लारा और सरवन के आभारी हैं कि वो अपना कीमती वक्त युवा बल्लेबाजों को देंगे और उन्हें सीरीज के लिए तैयार करेंगे. इस दौरान दोनों टीमों के इस मुकाबले के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की भी शुरूआत होगी.

उन्होंने कहा, "हमारे पास टीम में कुछ अच्छे युवा बल्लेबाज हैं, जिनका मानना है कि वे वेस्टइंडीज क्रिकेट का भविष्य बनेंगे.हमने इस साल के शुरू में जब इंग्लैंड को हराया था तो हमें इसके अच्छे संकेत मिले थे.''