World Cup 2019: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी की वनडे और टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर कायम है. मौजूदा समय में विराट कोहली की टक्कर लेने वाला कोई बल्लेबाज दिखाई नहीं देता है. वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी विराट कोहली की तुलना रन मशीन से की और कहा कि जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो भारतीय कप्तान दुनिया के बाकी खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा आगे हैं.
भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हालांकि लारा के सर्वकालिक पंसदीदा खिलाड़ियों में शुमार रहेंगे लेकिन उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं. लारा के नाम टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड अब भी बरकरार है. उन्होंने कहा, ''लेकिन आपके सवाल के बारे में कहूं तो इसमें कोई शक नहीं कि खेल के सभी प्रारूपों में विराट कोहली और पूरी दुनिया के बीच में काफी बड़ा अंतर है. रोहित शर्मा ने इस विश्व कप में चार शतक जड़े हों, जानी बेयरस्टो या कोई और भी हो, लेकिन अगर आप किसी को टी20, टी10, 100 गेंद (क्रिकेट) या टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हो तो आज यह विराट कोहली होगा.''
लारा ने आगे कहा, ''सचिन का खेल पर जो प्रभाव है, वह अविश्वसनीय है क्योंकि उसने उस समय में ऐसा प्रदर्शन किया जब माना जाता था कि भारतीय बल्लेबाज भारतीय सरजमीं और भारतीय पिचों के बाहर इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते. लेकिन सचिन तेंदुलकर हर पिच पर अच्छा करते थे. पर आज की बात करें तो सभी भारतीय बल्लेबाज हर पिच पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं. मुझे लगता है क्योंकि उन्होंने सचिन के खेलने का तरीका सीख लिया है.''
ब्रायन लारा ने की कोहली की तारीफ, बाकी बल्लेबाजों से बताया बहुत आगे
ABP News Bureau
Updated at:
04 Jul 2019 05:46 PM (IST)
World Cup 2019: ब्रायन लारा का मानना है कि सचिन तेंदुलकर हमेशा उनके फेवरेट रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -