ब्रायन लारा की सूर्यकुमार और ईशान किशन को सलाह, कहा- टी20 विश्व कप भूलकर मुंबई इंडियंस पर ध्यान दें
ईशान किशन ने आईपीएल 2021 के आठ मैचों में 13.37 की औसत से 107 रन बनाए हैं. वहीं इस सीज़न के 11 मैचों में सूर्यकुमार के बल्ले से सिर्फ 189 रन ही निकले हैं. इस दौरान उनका औसत 17.18 का रहा है.
Brian Lara's advice to Suryakumar and Ishan Kishan: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का एक और साधारण प्रदर्शन और ईशान किशन के टीम से बाहर हो जाने के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने कहा है कि मुंबई इंडियंस के ये दोनों खिलाड़ी या तो भारतीय टीम में चयन होने के दबाव में हैं या उनकी रन बनाने की भूख खत्म हो चुकी है. मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया, लेकिन सूर्यकुमार का खराब प्रदर्शन जारी रहा जबकि खराब फॉर्म के चलते ईशान किशन को प्लेइंग से बाहर रखा गया था.
बता दें कि सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन इसी साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाली भारत की आईसीसी टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा हैं. लारा ने मंगलवार को स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "हो सकता है भारतीय टीम में शामिल किए जाने के दबाव में निराशाजनक प्रदर्शन हो रहा हो. अगर आप सौरभ तिवारी को देखें तो सूर्यकुमार और ईशान से ज्यादा उनमें रन बनाने की भूख दिखती है."
गौरतलब है कि सौरभ तिवारी पंजाब किंग्स के खिलाफ 37 गेंदों में महत्वपूर्ण 45 रन बनाए और मंगलवार को मुंबई इंडियंस के सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करने में अहम भूमिका निभाई. वहीं इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी.
लारा ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि सूर्यकुमार और ईशान को अब थोड़ा और पेशेवर होना चाहिए और अपनी टीम को टूर्नामेंट जीताने में मदद करने की कोशिश करनी चाहिए. फिलहाल उन्हें टी20 विश्व कप को भूल कर मुंबई को टूर्नामेंट में कैसे वापस लाना है उस पर काम करना चाहिए."
इस सीज़न में बेहद खराब रहा ईशान और सूर्यकुमार का प्रदर्शन
ईशान किशन और सूर्यकुमार के लिए आईपीएल 2021 अब तक किसी भयावह सपने की तरह रहा है. ईशान ने आईपीएल 2021 के आठ मैचों में 13.37 की औसत और 86.99 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए हैं. वहीं इस सीज़न के 11 मैचों में सूर्यकुमार के बल्ले से सिर्फ 189 रन ही निकले हैं. इस दौरान उनका औसत 17.18 और स्ट्राइक रेट 128.57 का रहा है.