Brian Lara On Virat Kohli: अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 24 रन बनाए. इसके बाद विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर आ गए. सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान खूब ट्रोल हुए. दरअसल, इस टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इसके अलावा स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. बहरहाल, अब विराट कोहली की स्ट्राइक रेट और खराब फॉर्म पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा का बयान आया है. ब्रायन लारा ने कहा कि अगर विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 24 रन बनाए तो आप कह सकते हैं कि अच्छी इनिंग नहीं है, लेकिन बढ़िया बात है कि उसने क्रीज पर वक्त बिताया.


'भारतीय फैंस के तौर पर आपको धैर्य रखना होगा...'


ब्रायन लारा ने कहा कि भारतीय टीम टाइटल के लिए लगातार मजबूती से आगे बढ़ रही है. साथ ही मुझे भरोसा है कि वेस्टइंडीज की सरजमीं पर विराट कोहली अपने पुराने अंदाज में दिखेंगे, वह जल्द फॉर्म में वापसी करेंगे. भारत और बांग्लादेश का आमना-सामना एंटीगुआ में होगा. आप देखेंगे कि विराट कोहली एंटीगुआ में रन बनाएंगे. साथ ही ब्रायन लारा ने कहा कि भारतीय फैंस के तौर पर आपको धैर्य रखना होगा. विराट कोहली बड़े मैचों के प्लेयर हैं, बड़े मैचों में वह जरूर रन बनाएंगे. जब यह बल्लेबाज अपने रंग में बल्लेबाजी करता है तो अलग अहसास होता है.


बताते चलें कि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ किया. विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर चलते बने. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर पवैलियन लौट गए. अमेरिका के खिलाफ खाता खोलने में नाकाम रहे, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ 24 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली. इस तरह अब तक विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के 4 मैचों में महज 29 रन बना सके हैं.


ये भी पढ़ें-


T20 WC 2024: पैट कमिंस के हैट्रिक से बन गया है गजब संयोग, अब भारत का चैंपियन बनना तय!


T20 WC 2024: 9 दिन और 5 मैच, आगे सफर नहीं है आसान... बेहद थकाने वाला है टीम इंडिया का शेड्यूल