BBL: ब्रिस्बेन हीट ने जीता बिग बैश लीग के 13वें सीजन का खिताब, फाइनल में स्पेंसर जॉनसन ने बरपाया कहर
Big Bash League 2023-24: ब्रिस्बेन हीट ने बिग बैश लीग 2023-24 का खिताब अपने नाम कर लिया. ब्रिस्बेन की टीम ने फाइनल मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को 54 रनों से शिकस्त दी.
Brisbane Heat Won Big Bash League 2023-24: बिग बैश लीग के 13वें सीज़न का खिताब ब्रिस्बेन हीट ने अपने नाम कर लिया है. खिताबी मुकाबले में पेसर स्पेंसर जॉनसन ने ब्रिस्बेन हीट के लिए शानदार बॉलिंग कर जलवा बिखेरा. जॉनसन ने 4 ओवर में 26 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए और विरोधी टीम को जीत की लाइन के पार जाने से रोका. सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खेला गया फाइनल मुकाबला ब्रिस्बेन हीट के लिए एकतरफा रहा.
सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए बड़ी गलती साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए ओपनर जोश ब्राउन ने 53 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स 17.3 ओवर में 112 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. इस तरह ब्रिस्बेन हीट ने 54 रनों से मैच अपने नाम किया.
ऐसा रहा पूरे मुकाबले का हाल
मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाए. टीम के लिए जोश ब्राउन ने सबसे बड़ी 53 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मैट रेनशॉ ने 40 रन स्कोर किए. हालांकि टीम के निचले क्रम के तीन खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन भी लौटे. इस दौरान सिडनी सिक्सर्स के सीन एबॉट ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट अपने नाम किए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत कीफा खराब रही, जब उन्होंने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर ओपनर डैनियल ह्यूजेस (01) का विकेट गंवा दिया. फिर चौथे ओर की आखिरी गेंद पर जैक एडवर्ड्स (16) भी पवेलियन लौट गए. फिर पारी संभल नहीं पाई थी कि टीम ने 9वें ओवर में जोश फिलिप का विकेट गंवा दिया, जो 23 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर जॉर्डन सिल्क बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. फिर अच्छी पारी की ओर बढ़ रहे कप्तान मोइसेस हेनरिक्स 25 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह सिडनी ने 5 विकेट गंवा दिए.
फिर सिडनी का छठा विकेट बेन द्वारशुइस के रूप में गिरा, जो 14वें ओवर में डक पर ही आउट हो गए. फिर 15वें ओवर में हेडन केर ने 6 रन बनाकर अपना विकेट खोया. इसके बाद सीन एबॉट 16 रन बनाकर 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर और अगली ही गेंद पर स्टीव ओ'कीफ गोल्डन डक पर आउट हुए और इरह से सिडनी की की पारी 112 रनों पर समापन हुआ.
ब्रिस्बेन हीट के गेंदबाज़ों ने किया कमाल
ब्रिस्बेन हीट के लिए सबसे ज़्यादा 4 विकेट स्पेंसर जॉनसन ने झटके. इसके अलावा जेवियर बार्टलेट और मिशेल स्वेपसन के हाथ 2-2 सफलताएं लगीं. वहीं माइकल नसीर और पॉल वाल्टर के खाते में 1-1 विकेट आया.
ये भी पढे़ं...