Brisbane Heat vs Melbourne Stars: बिग बैश लीग 2023-24 का आगाज हो चुका है. इसका पहला मैच ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली टीम मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच हुए. मैक्सवेल की टीम को इस मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. ब्रिस्बेन हीट ने 103 रनों से जीत दर्ज की. अहम बात यह रही की मैक्सवेल के साथ-साथ मार्कस स्टोइनिस भी फ्लॉप हो गए. मैक्सवेल महज 23 रन बनाकर आउट हुए थे. जबकि स्टोइनिस 2 रन बनाकर चलते बने.


ब्रिस्बेन हीट ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान के साथ 214 रन बनाए. इस दौरान कॉलिन मुनरो ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने नाबाद 99 रन बनाए. मुनरो ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 5 छक्के लगाए. कप्तान ख्वाजा ने 19 गेंदों में 28 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए. लाबुशेन ने 30 रन बनाए.मैक्स ब्रायंट ने नाबाद 15 रन बनाए. 


लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम 15.1 ओवरों में ऑलआउट होने तक 111 रन ही बना सकी. इस दौरान कप्तान मैक्सवेल 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 14 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का लगाया. जो बर्न्स ने 22 रनों का योगदान दिया. मार्कस स्टोइनिस 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. मैक्सवेल की बात करें तो विश्व कप 2023 में काफी चर्चित रहे थे. 


ब्रिस्बेन हीट के लिए मिचेल स्वेपन ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 3.1 ओवर में 23 रन दिए. मिचेल नेसर ने 3 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट लिए. जेवियर ने 2 विकेट लिए. जोहनसन और कुहनमैन को एक-एक विकेट मिला.


बता दें कि बिग बैश लीग के इस सीजन का अगला मैच सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला जाएगा. वहीं इसके बाद शनिवार को एडिलेड और ब्रिस्बेन हीट के बीच मैच खेला जाएगा. इस सीजन की पॉइंट्स टेबल में ब्रिस्बेन हीट टॉप पर पहुंच गई है. उसने एक मैच खेला और जीत लिया. उसके पास 2 पॉइंट्स हैं.


यह भी पढ़ें : IND vs SA: विराट कोहली के भी रिकॉर्ड तोड़ देगा ये भारतीय खिलाड़ी? देखें कैसे वनडे फॉर्मेट में दे रहा टक्कर