IND vs ENG: इंग्लैंड से आए मेहमान ने राहुल द्रविड़ को दिया खास तोहफा, जीता कोच का दिल
IND vs ENG: ब्रिटेन का चित्रकार भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के दौरान अपनी चित्रकारी को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. अब जानिए राहुल द्रविड़ को उन्होंने क्या तोहफा भेजा है.
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड जब भी आमने-सामने होते हैं तब उनके मैच क्रिकेट प्रशंसकों के लिए मनोरंजन और यादगार घटनाओं से भरपूर रहे हैं. इस समय भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस सीरीज के दौरान ब्रिटेन के चित्रकार एंडी ब्राउन चर्चा में घिरे रहे हैं क्योंकि पिछले दिनों उन्हें मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों का खूबसूरत चित्र बनाते देखा गया था. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
राहुल द्रविड़ को मिला खास तोहफा
ब्रिटेन के चित्रकार एंडी ब्राउन ने X पर राहुल द्रविड़ के साथ तस्वीर शेयर की है, जिसमें राहुल के हाथ में खुद की तस्वीर है जिसे एंडी ब्राउन ने बनाया है. इस आकर्षक तस्वीर में राहुल द्रविड़ संतरी रंग के हुडी में दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए चित्रकार एंडी ब्राउन ने लिखा, "मैं कल भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ था. उन्होंने मेरे काम की काफी तारीफ की और बताया कि उनकी टीम को मेरा यहां होना अच्छा लगा है. खिलाड़ियों से लेकर कोच और स्टाफ ने भी बहुत आदर-सम्मान किया. सबका धन्यवाद."
एंडी ब्राउन इससे पहले हैदराबाद में हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान चर्चा में आए थे. उन्होंने टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक चित्र बनाया था. उन्होंने पूरे मैदान, उसके अंदर पिच से लेकर फील्डिंग कर रहे खिलाड़ियों को बहुत बारीकी से बनाया था. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान एंडी ब्राउन की मुलाकात भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव से भी हुई, जो खुद एक चित्रकार हैं. ब्रिटेन के एंडी ब्राउन ने खुशी जताई कि उन्हें कुलदीप यादव से मिलने का मौका मिला.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 500 टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय क्रिकेटर इंग्लैंड की उड़ाएगा धज्जियां, जानिए कैसे