ENG Vs WI: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इतिहास रच दिया है. स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हासिल करने वाले चौथे और ओवरऑल 7वें गेंदबाज बन गए हैं. ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के ओपनर क्रेग ब्रेथवेट को अपना 500वां शिकार बनाया. मौजूदा समय में ब्रॉड से ज्यादा विकेट उनके साथी एंडरसन ने ही लिए हैं.


एंडरसन और ब्रॉड के 500 विकेट लेने में एक समानता है. एंडरसन ने भी वेस्टइंडीज के ओपनर क्रेग ब्रेथवेट को अपना 500वां शिकार बनाया था. एंडरसन 589 विकेट के साथ इस समय सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूचि में चौथे पायदान पर हैं.



ब्रॉड ने अपने 140वें टेस्ट में 500 विकेट लेने का मुकाम हासिल किया है. हालांकि 500 विकेट लेने वाले बाकी गेंदबाजों की तुलना में ब्रॉड द्वारा खेले गए मैच ज्यादा हैं.


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज मुरलीधरन के नाम है. मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट हासिल किए हैं. मुरली के बाद दूसरे पायदान पर शेन वार्न हैं, जिन्होंने 708 विकेट हासिल किए हैं.



सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर इंडिया के अनिल कुंबले हैं. कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 616 विकेट अपने नाम किए. चौथे पायदान पर एंडरसन हैं, जबकि 563 विकेट के साथ ग्लैन मैकग्रा पांचवें स्थान पर हैं. वेस्टइंडीज के वॉल्श 519 विकेट के साथ छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.


खबर लिखे जाने तक ब्रॉड तीसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट हासिल कर चुके हैं. ब्रॉड ने पिछले मैच में 6 विकेट हासिल किए थे. हालांकि पहले मैच में मौका नहीं मिलने की वजह से ब्रॉड टीम मैनेजमेंट पर गुस्सा हो गए थे.