दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भारतीय कप्तान द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ मारे गए छक्के पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने विराट को अपनी भाई बताया है. भारतीय कप्तान ने तीसरे और आखिरी टी20 में वेस्टइंडीज के गेंदबाजी को ऐसा छक्का मारा था कि वो भी चौंक गए थे.

बुधवार को विराट कोहली ने 18वें ओवर की चौथी गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया और वो भी स्पेशल अंदाज में. गेंदबाज थे केसरिक विलियम्स जिनका विराट के साथ पहले ही मैच से छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है. दोनों खिलाड़ी पहले और दूसरे टी20 में आपस में भिड़ चुके हैं. ऐसे में तीसरे टी20 में केसरिक विराट को बार बार धीमी गेंद फेंक रहे थे लेकिन तभी विराट ने उनकी गेंद पर ऐसा छक्का मारा कि वो भी चौंक गए.


डिविलियर्स ने इस छक्के को देखने के बाद विराट को अपना भाई बताया है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल टी20 मैच बुधवार को मुंबई में खेला गया. जहां टीम इंडिया ने इस मैच में वेस्टइंडीज को 67 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. भारत ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम चेस करने में असफल रही और 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 173 रन ही बना पाई.