Ishan Kishan Hits 6-0-6 To Win Buchi Babu Trophy: भारतीय क्रिकेट के युवा स्टार ईशान किशन ने बुची बाबू ट्रॉफी में शानदार वापसी की है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 और श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद झारखंड की कप्तानी करते हुए ईशान ने शानदार प्रदर्शन किया. पहले मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से झारखंड को मध्य प्रदेश के खिलाफ 2 विकेट से जीत दिलाई.


आखिरी ओवर में छक्कों से दिलाई झारखंड को जीत
झारखंड का मुकाबला मध्य प्रदेश से था. ईशान किशन ने महज 107 गेंदों में 114 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को पहली पारी में 64 रनों की बढ़त दिलाई. दूसरी पारी में झारखंड मुश्किल में थी. टीम को जीत के लिए 174 रनों का छोटा लक्ष्य मिला था, लेकिन बीच में विकेट जल्दी गिर गए.


मैच का रोमांच बढ़ चुका था. जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और दो विकेट बचे थे. लेकिन ईशान किशन पर बिल्कुल भी प्रेशर नहीं दिखा. उन्होंने दो छक्के जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई. ईशान में बिल्कुल पूर्व कप्तान एमएस धोनी की झलक दिखी. 






बीसीसीआई ने रद्द किया था सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
पिछले साल ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे के बीच में ही टीम इंडिया छोड़ दी थी. तब से वह टीम से बाहर थे. वह रणजी ट्रॉफी में भी नहीं खेले थे, जिसकी वजह से उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिया गया था. आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन अब लगता है कि ईशान ने वापसी की तैयारी कर ली है और वह फिर से टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं.


बुच्ची बाबू ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद अब ईशान किशन दिलीप ट्रॉफी में इंडिया-डी टीम से खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दिलीप ट्रॉफी 5 सितंबर से आंध्र प्रदेश में शुरू होगी और श्रेयस अय्यर को इंडिया-डी का कप्तान नियुक्त किया गया है.


यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...