Rohit Sharma on Bumrah and Shami:  एशिया कप 2022 का 27 अगस्त से आगाज होगा. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त से मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की अब तक की सबसे सफल टीम रही है. ऐसे में क्रिकेट फैंस को यह उम्मीद है कि इस बार भी भारतीय टीम इस खिताब को अपने नाम करेगी. वहीं इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा बयान दिया है.


बुमराह और शमी हमेशा साथ नहीं रहेंगे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बुमराह और शमी हमेशा टीम के साथ नहीं रहेंगे. इस कारण बाकी खिलाड़ियों को तैयार करना बहुत जरूरी है. रोहित शर्मा के अनुसार टीम मैनेजमेंट का प्रमुख टारगेट एक बेहतरीन बेंच स्ट्रेंथ तैयार करना है. भारतीय टीम पिछले कुछ वक्त से लगातार युवा खिलाड़ियों जैसे अर्शदीप सिंह, आवेश खान और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को मौका दे रही है. रोहित ने कहा कि हम कभी भी ऐसी टीम बनाना नहीं चाहते हैं जो दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहे. हम ऐसी टीम बनाना चाहते हैं जहा हर खिलाड़ी अपना योगदान दे सके और टीम को अपने दम पर जीत दिला सके.


टी20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर भी दिया बड़ा बयान
वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि 80-90 फीसदी टीम वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो गई है. हमें वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप 2022, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. हम ऑस्ट्रेलिया के कंडीशन को देखते हुए टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं.  रोहित के इस बयान से मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और संजू सैमसन के टीम में शामिल होने की उम्मीद अभी भी बरकरार रहेगी.


यह भी पढ़ें:


फैंस ने BCCI से लगाई गुहार, दीपक चाहर को Asia Cup में शामिल करने की मांग की


Chahal-Dhanashree: धनश्री के साथ रिश्तों में दरार पर युजवेंद्र चहल की सफाई, इंस्टाग्राम पर फैंस से की ये अपील