World Test Championship के इस सीजन में विकेट चटकाने के मामले में बुमराह बने नंबर वन, जानिए टॉप 5 की पूरी लिस्ट
World Test Championship के इस सीजन 2021-23 में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने इस सीजन में 45 विकेट अपने नाम किए हैं.
World Test Championship 2021-23 में भारत ने अपना परचम लहराया है. दरअसल, टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में गेंदबाजों की सूची में पहला स्थान हासिल कर लिया है. उन्होंने इस बार 10 टेस्ट मैचों में कुल 45 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं बुमराह के ठीक पीछे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी हैं. उन्होंने 8 मैचों में 41 विकेट अपने नाम किए हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के टॉप 5 गेंदबाज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में भारत के स्टार गेंदबाज बुमराह अभी 45 विकटों के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं. वहीं उनके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 41 विकेट अपने नाम किए हैं. इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस सूची में 40 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. वहीं चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज नाथन लॉयन 39 विकेट के साथ मौजूद हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 35 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं.
टॉप 5 में सिर्फ एक स्पिनर ने बनाई जगह
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के टॉप 5 गेंदबाजों की सूची में चार तेज गेंदबाज शामिल हैं. वहीं इस लिस्ट में सिर्फ एक स्पिनर को जगह मिली है. दरअसल, इस लिस्ट में 39 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज नाथन लॉयन ने चौथे स्थान पर अपनी जगह पक्की की है. वहीं गेंदबाजों की इस सूची में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 45 विकेट के साथ पहला स्थान हासिल किया है. आपको बता दें कि बुमराह फिलहाल चोट के कारण भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
क्या Shoaib Malik की पाकिस्तान की टीम में वापसी होगी? सामने आई है अहम जानकारी