तीसरे टेस्ट में धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया चौथे टेस्ट में पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरी है. जिसका पता इससे ही चलता है कि भारतीय गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड की टीम को पहले ही दिन 246 रनों पर समेट दिया.
इस प्रदर्शन में टीम इंडिया के स्टार जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए. लेकिन जहां उनके प्रदर्शन की हर तरफ तारीफ हो रही है वहीं टीम इंडिया के दिग्गज सुनील गावस्कर उनकी एक कमज़ोरी को लेकर परेशान हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया में गावस्कर ने लिखा कि बुमराह को अपनी नो बॉल पर बहुत अधिक काम करने की ज़रूरत है.
गावस्कर ने लिखा, 'उन्हें इस समस्या पर काम करने की जरुरत है. ये उनके साथ-साथ टीम के लिये भी काफी परेशान करने वाली बात है. उनकी इस गलती की वजह से टीम को नुकसान उठाना पड़ सकता है. एक गेंदबाज के रुप में ये उनके लिए भी बेहद चिढ़ाने वाला होता है कि नो बॉल पर उसे विकेट मिले. अतिरिक्त गेंद फेंकना भी वर्क लोड का हिस्सा है.'
हालांकि गावस्कर ने भारतीय गेंदबाज़ों की तारीफ करते हुए ये भी कहा कि ये पिच की वजह से नहीं बल्कि टीम इंडिया के गेंदबाज़ों के साहसिक प्रदर्शन की वजह से हो पाया.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये सीरीज़ में अब तक की सबसे अच्छी पिच है.