भारतीय क्रिकेट टीम को पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. स्टीव स्मिथ और आरोन फिंच के शानदार शतक की बदौलत कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 374 का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 308 रन ही बना सकी और उसे 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हाल के दिनों में वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के गेंदबाज शुरुआत में विकेट चटकाने में असफल रह रहे हैं. टीम इंडिया की सबसे दिक्कत वनडे में जसप्रीत बुमराह की खराब फॉर्म बन गई है.


आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे बुमराह पहले मैच काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर में 73 रन दे डाले जबकि सिर्फ एक विकेट चटकाने में सफलता पाई.


पिछले आठ वनडे मैच में सिर्फ तीन विकेट


सिर्फ 57 वनडे में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले बुमराह वनडे में पहले जैसे कारगर नहीं हो पा रहे है. अगर पिछले आठ मैचों की बात की जाए तो उन्होंने 76.1 ओवर फेंके है. बुमराह ने 456 गेंद डाले हैं और 399 रन दिए है. सबसे बुरी बात यह है कि वह सिर्फ तीन विकेट लेने में सफल रहे. इन आठ मैचों में पांच मैच में तो बुमराह कोई विकेट लेने में भी सफल नहीं रहे.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 281 गेंद बाद वनडे में लिया विकेट


सिडनी में बुमराह को एक मात्र सफलता आरोन फिंच के रूप में मिली. मैच के 40वें ओवर में बुमराह ने फिंच को केएल राहुल के हाथों आउट कराया. वनडे मैचों में बुमराह ने यह विकेट 46.5 ओवर (281 गेंद) बाद लिया था.


सलामी बल्लेबाजों को नहीं रहा बुमराह का डर


विरोधी टीम के सलामी बल्लेबाजों को अब बुमराह का डर नहीं रहा है. इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. इस सीरीज में बुमराह ने 30 ओवर में 167 रन दिए लेकिन एक भी विकेट चटकाने में असफल रहे. बुमराह का प्रदर्शन का असर टीम इंडिया पर भी पड़ा. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 85, 93 और 106 रनों की साझेदारी की. कल ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़ डाले.


IND vs AUS Second ODI: चोटिल स्टोइनिस की जगह इस युवा खिलाड़ी को मिलेगा मौका, रिकी पोटिंग से होती है तुलना


IND vs AUS: मैन ऑफ द मैच स्टीव स्मिथ ने खोला अपनी सफलता का राज, खुद को बताया भाग्यशाली