Rishabh Pant Accident: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर की सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. दिल्ली से अपने घर की ओर जा रहे पंत की कार डिवाइडर से टकरा कर छतिग्रस्त हुई. इसके बाद वहां मौको पर मौजूद हरियाणा रोडवेज से बस ड्राइवर और कंडक्टर ने ऋषभ पंत की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. हरियाणा सरकार ने बस ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को सम्मानित किया. इसके अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने दोनों की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की.


दोनों के बताया असल हीरो


वीवीसीएस लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार जी का आभार, जिन्होंने ऋषभ पंत को जलती कार से दूर किया, उन्हें एक बेडशीट में लपेटा और एंबुलेंस को बुलाया. हम आपकी निस्वार्थ सेवा के लिए आपके बहुत आभारी हैं, सुशील जी. असली हीरो.”


बस ड्राइवर के अलावा वीवीएस लक्ष्मण ने एक और ट्वीट लिखा, जिसमें उन्होंने बस कंडक्टर की तारीफ की. उन्होंने लिखा, “बस कंडक्टर परमजीत का भी आभारी हूं, जो ड्राइवर सुशील के साथ थे और उन्होंने ऋषभ पंत की मदद की. इन निस्वार्थ लोगों के लिए बहुत आभारी हूं जिनके पास अच्छा दिमाग और और एक बड़ा दिल था. उन सभी का आभार जिन्होंने मदद की.”






पंत को नहीं पहचान पाए थे सुशील और परमजीत


इस घटना के बाद ड्राइवर सुशील और कंडक्टर परमजीत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैंन बस को किनारे खड़ा किया और तेज़ी से डिवाइडर की ओर भागा. मुझे लगा कार बस के नीचे पलट जाएगी, क्योंकि यह रुकने पहले पलट रही थी. उसका (पंत) का हाथ गाड़ी की खिड़की से आधा बाहर था. बाहर निकालने के बाद उसने मुझे बताया कि वो एक क्रिकेटर है. मैं इतना क्रिकेट नहीं देखता हूं तो मुझे नहीं पता था कि यह ऋषभ पंत है. उनके निकालने के बाद मैंने कार में देखा कि क्या उसमें कोई और तो नहीं है. मैंन कार से उसका नीला बैग और 7,000-8,000 निकाले और एंबुलेंस में जाते वक़्त उसे दे दिए.”


ये भी पढ़ें...


Rishabh Pant Health Update: DDCA की टीम ने पंत की हेल्थ पर जारी किया बयान, शिफ्ट करने को लेकर कही ये बात