कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ईडन गार्डंस स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के तीसरे एवं अंतिम एकदिवसीय मैच में महेंद्र सिंह धोनी को सम्मानित करेगी. धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार किए जाते हैं. उन्होंने पिछले सप्ताह ही सभी को हैरान करते हुए भारत की एकदिवसीय और टी-20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया.



 



धोनी के बाद विराट कोहली को टीम का कप्तान चुना गया है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत को तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है जिसका आखिरी मैच 22 जनवरी को ईडन में खेला जाएगा. श्रृंखला का पहला मैच 15 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा.



 



मुंबई में मंगलवार को हुए अभ्यास मैच में आखिरी बार इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे धोनी ने इस मैच में नाबाद 68 रन बनाए, हालांकि भारतीय टीम यह मैच जीत नहीं सकी.



 



सीएबी के अधिकारी के मुताबिक, धोनी को शॉल भेंटकर सम्मानित किया जाएगा.



 



धोनी की ही कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप पर कब्जा जमाया था. उन्हीं की कप्तानी में टीम टेस्ट में नंबर एक रैंकिंग हासिल करने में सफल हुई.