Coronavirus: CAB ने लिखा पत्र, सभी खिलाड़ियों से रिलीफ फंड में सहयोग देने की अपील की
Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने एक अच्छी पहल शुरू करने की कोशिश की है.
Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस के हर दिन नए मामले सामने आने की वजह से हालात बेहद गंभीर बन रहे हैं. मुश्किल वक्त में बंगाल क्रिकेट संघ ने एक अच्छी पहल की है. सीएबी ने अपने खिलाड़ियों, सदस्यों से कोरोनावायरस से बचाव के लिए बनाए गए पश्चिम बंगाल राज्य इमरजेंसी राहत कोष में मदद करने की अपील की है.
सीएबी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह अपनी तरफ से 25 लाख रुपये की मदद करेगी. वहीं सीएबी ने एक और कदम उठाते हुए अपील पत्र जारी किया है जिसमें उसके अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और सचिव स्नेहाशीष गांगुली के साइन हैं. इस लेटर में सीएबी ने अपनी सभी यूनिट और खिलाड़ियों से आगे आकर कोष में मदद को कहा है.
इसमें लिखा है, "जिन यूनिट के पास नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है वो संघ को डोनेशन डॉट कोरोना एट दी रेट जीमेल डॉट कॉम पर मेल कर बता सकते हैं ताकि संघ इसकी व्यवस्था कर सके." सीएबी ने अलग से मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों, स्कोरर, अंपायर, मैच पर्यवेझक, प्रशिक्षकों, समिति सदस्यों से भी मदद करने की अपील की है.
गांगुली भी आ चुके हैं मदद के लिए आगे
बीसीसीआई चीफ और सीएबी के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहले ही कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए पहल कर चुके हैं. सौरव गांगुली ने लोगों की मदद के लिए 50 लाख रुपये के चावल ऑफर किए हैं. गांगुली इन पैसों से उन लोगों के लिए खाने का प्रबंध कर रहे हैं जो कि दूसरे राज्यों से आए हैं और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. इसके साथ ही गांगुली ने ईडन गॉर्डन स्टेडियम को आईसोलेशन सेंटर बनाए जाने के लिए भी ऑफर किया है.
Coronavirus के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए आगे आए सौरव गांगुली, 50 लाख रुपये दान दिए