एक्सप्लोरर
Advertisement
BCCI के दो नए सिलेक्टर्स की नियुक्ति को लेकर सामने आई है ये बड़ी अपडेट
सौरव गांगुली ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि फरवरी में ही बीसीसीआई अपने दो नए सिलेक्टर्स की नियुक्ति कर देगी. लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ है.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के नए सिलेकटर्स को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. पहले दावा किया जा रहा कि इस महीने के अंत तक बीसीसीआई अपने दो नए सिलेक्टर्स के नाम का एलान कर देगी, लेकिन फरवरी महीना खत्म होने में सिर्फ एक दिन बाकी है और नए सिलेक्टर्स की नियुक्ति नहीं हुई है. शुक्रवार सुबह तक क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को यह नहीं बताया गया है कि मुंबई स्थित बोर्ड के मुख्यालय पर चयनकर्ताओं के इंटरव्यू कब होंगे.
इस मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने कहा कि मदन लाल, आर.पी. सिंह और सुलक्षण नाइक की सीएसी को अभी तक यह नहीं बताया गया है कि चयनकर्ताओं के इंटरव्यू कब लेने हैं. सूत्र ने कहा, "नहीं, अभी तक गुरुवार रात तक तीनों को यह नहीं बताया गया है कि चयनकर्ताओं के इंटरव्यू कब लिए जाएंगे. यह जल्दी होना चाहिए क्योंकि मार्च के पहले सप्ताह में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम का चयन होना है क्योंकि सीरीज का पहला वनडे 12 मार्च को खेला जाना है."
इससे पहले मदन लाल ने कहा था कि एक या दो मार्च तक दो नए चयनकर्ताओं का चुनाव हो जाएगा. मुख्य चयनकर्ता एमएसके. प्रसाद (दक्षिण जोन) और गगन खोड़ा (कंद्रीय जोन) का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और इन दोनों के स्थान पर नए चयनकर्ताओं की भर्ती होनी है.
दिसंबर में ही खत्म हो गया था कार्यकाल
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कार्यसाल पिछले साल दिसंबर में ही खत्म हो गया था. हालांकि अब नए चयनकर्ताओं को सिलेक्ट करने के लिए सीएसी की नियुक्ति हो चुकी है, उसके बावजूद यह प्रक्रिया लंबे समय से पूरी नहीं हो पाई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion