नई दिल्ली/कोलंबो: 6 मार्च से भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शुरू होने जा रही ट्राएंगुलर सीरीज़ से ठीक पहले श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है. पिण्डली में चोट के कारण श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ ट्राई सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. इससे पहले मैथ्यूज़ बांग्लादेश दौरे के बीच ही टीम से बाहर हो गए थे.


पिण्डली की चोट से परेशान मैथ्यूज़ की चोट गंभीर है और वो अगले महीने भी अपनी टीम का नेतृत्व नहीं कर पाएंगे. श्रीलंका क्रिकेट मेडिकल स्टाफ से मिली जानकारी के मुताबिक वो फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए हैं और वो ट्राई सीरीज़ में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. जनवरी में फिर से टीम के कप्तान बना मैथ्यू़ज़ तब से एकमात्र मुकाबला खेल पाए हैं. बाकी समय उन्हें अपनी मांसपेशियों में खिंचाव की चोट की वजह से टीम से बाहर रहना पड़ा है.


इससे पहले एंजेलो मैथ्यूज पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए थे, मैथ्यूज को बांग्लादेश में पिछले महीने हुई त्रिकोणीय सीरीज के दौरान यह चोट लगी थी.


जिसके बाद मैथ्यूज बांग्लदेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट तथा दो टी20 मैचों की सीरीज से भी बाहर हो गए थे. तीस साल के मैथ्यूज को हाल में छोटे प्रारूप में 2019 विश्व कप तक श्रीलंका का कप्तान बनाया गया था. लेकिन वह चोटिल हो गए.


त्रिकोणीय सीरीज आठ मार्च से कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में होगी. बांग्लादेश के खिलाफ 15 और 18 फरवरी को होने वाले दो टी20 मैचों के लिए तिसारा परेरा को कार्यवाहक कप्तान बनाया जा सकता है.