कैलम मैकलियोड के नाबाद शतक की बदौलत स्कॉटलैंड ने नंबर वन वनडे टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 371 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया. जो कि स्कॉटलैंड के साथ किसी भी असोसिएट कंट्री का टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है.


मैकलियोड ने नाबाद 140 रन बनाये जिससे स्कॉटलैंड ने इस स्तर पर बनाए गए अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया जो चार साल पहले क्राइस्टचर्च में कनाडा के खिलाफ नौ विकेट पर 341 रन का स्कोर खड़ाकर बनाया था. कनाडा को भी उसकी तरह टेस्ट का दर्जा प्राप्त नहीं है.


अगर इंग्लैंड को इस मैच में जीत हासिल करनी है तो उसे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा करने वाले अपने सबसे बड़े लक्ष्य (2015 में ट्रेंट ब्रिज में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन विकेट पर 350 रन) से बेहतर प्रदर्शन करना होगा.


इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. स्कॉटलैंड ने 15 वें ओवर तक दो विकेट पर 107 रन बना लिये थे. मैकलियोड ने इसके बाद शानदार शुरूआत की और जॉर्ज मुनसे (55) के साथ चौथे विकेट के लिये 107 रन की साझेदारी निभायी.


29 साल मैकलियोड ने महज 70 गेंद में शतक बना लिया था जो उनका इस स्तर पर सातवां शतक है और नॉन टेस्ट प्लेइंग नेशन में सबसे आगे हैं, इतना ही नहीं टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ यह उनका पहला शतक है. यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी स्कॉटलैंड खिलाड़ी का पहला शतक है.


मैकलियोड ने कुल 94 गेंद का सामना किया जिसमें 16 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. मार्च के बाद यह स्कॉटलैंड का पहला मैच था. टीम इंग्लैंड एवं वेल्स में 2019 विश्व कप के लिए क्वालीफिकेशन से करीब से चूक गयी थी.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिए यह मैच अब एक बड़ी चुनौती बन गया है.