बॉल टेम्परिंग विवाव में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा नौ महीने के बैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रोफ्ट को एक और झटका लगा है. इंग्लैंड की काउंटी टीम समरसेट ने उनसे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर किया गया कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया है.

बैनक्रोफ्ट केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाए गए थे. उन्होंने गेंद को रिवर्स स्विंग के लिए मददगार बनाने के लिए सैंड पेपर का इस्तेमाल किया था. गलती स्वीकारने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनपर 9 महीने का बैन लगा दिया. जबकि टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर पर एक साल का बैन लगाया. खराब करने के

समरसेट क्रिकेट के डायरेक्टर एंडी हुर्रे ने कहा कि बेनक्रोफ्ट 2018 सीजन के लिए क्लब से विदेशी खिलाड़ी के तौर पर नहीं जुड़ेंगे.

हुर्रे ने कहा कि उन्होंने बेनक्रोफ्ट से बात की है और उसे अपनी करनी पर पछतावा है. बेनक्रोफ्ट ने क्लब से जुड़े सभी लोगों को गहरा अफसोस जताया और माफी मांगी.

हुर्रे ने कहा, ‘‘अभी कैमरन को उपयुक्त समर्थन की जरूरत है. मेरे मन में इसमें कोई संदेह नहीं कि वह अपनी गलती से सीख कर मजबूती से वापसी करेंगे.’’

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद अन्होंने अपनी बात देश के सामने रखी. अपने बयान में बेनक्रॉफ्ट ने कहा, "मैंने झूठ बोला. मैंने सैंडपेपर के बारे में झूठ बोला. उस स्थिति में मैं काफी घबरा गया था. मैं माफी मांगता हूं. मैं इस पर शर्मिदा हूं."

अपनी इस हरकत के लिए सभी से माफी मांगते हुए बेनक्रॉफ्ट ने कहा, "मैं माफी मांगना चाहता हूं उन सभी लोगों से जिन्हें मैंने निराश किया है, खासकर बच्चों से. मैं जानता हूं कि मैंने लोगों को शर्मिंदा किया है. इस स्थिति में शब्द अधिक मायने नहीं रखते हैं और इसलिए मैं आगे भविष्य में अपने काम पर काफी ध्यान दूंगा. मुझे जिंदगी भर इस चीज पर पछतावा रहेगा. अभी मैं केवल माफी के लिए कह सकता हूं."