Cameron Green & Mitchell Starc: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के लिहाज भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है. खासकर, भारतीय टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज काफी अहम होने वाली है. भारतीय टीम की नजर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने पर होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है.


पहले टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो टीम इंडिया दूसरे नंबर है. अगर भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए मजबूत दावेदार होगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा, लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के अलावा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे. दोनों खिलाड़ी चोट के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे.


नागपुर टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन


ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के अलावा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलना कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करेंगे. फिलहाल, भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है. हालांकि, इस सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया सीरीज अपने नाम कर चुकी है.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL 2nd T20: दूसरे टी20 में टीम इंडिया में बदलाव तय, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI


Ranji Trophy 2022-23: केदार जाधव ने रणजी मैच में की वनडे जैसी बैटिंग, असम के खिलाफ 283 गेंद में जड़े 283 रन