Cameron Green Back Injury AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर प्लेयर कैमरन ग्रीन कमर की चोट के चलते इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार ग्रीन की चोट पर अधिक जानकारी तब सामने आ सकेगी जब वो वापस ऑस्ट्रेलिया (पर्थ) लौट आएंगे. कमर की चोट का मतलब है कि उनके भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हर बार की तरह पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे और इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. कैमरन ग्रीन को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में चोट आई थी, जिसमें उन्होंने बैट से 42 रन का योगदान दिया और गेंदबाजी में 45 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए थे. ग्रीन साल 2020 से ही कंगारू टीम का अभिन्न हिस्सा बने रहे हैं और एक खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं.
रिकी पोंटिंग का रिएक्शन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के कैमरन ग्रीन की चोट पर रिएक्शन देते हुए कहा, "ये चोट अहम हो सकती है. हम जानते हैं कि ग्रीन को पहले भी कमर में समस्याएं आती रही हैं. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि काश इस बार पहले जैसा फ्रेक्चर ना आया हो. यदि ऐसा हुआ तो ऑस्ट्रेलियाई टीम उनसे गेंदबाजी ना करवा कर केवल बैटिंग करवा सकती है."
भारत के लिए अच्छी खबर
कैमरन ग्रीन तीनों फॉर्मेट में अच्छा करते आए हैं और अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी बन चुके हैं. वो 28 टेस्ट मैचों में अब तक 1,377 रन और 35 विकेट भी ले चुके हैं. भारत के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर गौर करें तो उन्होंने 11 पारियों में 36.55 के औसत से 402 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और एक फिफ्टी भी शामिल है. उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक केवल 2 विकेट लिए हैं, लेकिन वो ऐसा टप्पा पकड़ कर रखते हैं, जो लगातार बल्लेबाजों के सामने मुश्किलें पेश करता रहता है. ग्रीन के रूप में एक बड़ा खिलाड़ी बाहर होता है तो टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो सकती है.
यह भी पढ़ें: