कैमरून ग्रीन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया झटका, वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम से हुई छुट्टी
कैमरून ग्रीन ने वेस्टइंडीज दौरे से बाहर होने के बाद चौंकाने वाला खुलासा किया है. ग्रीन का कहना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें 23 सदस्यों की टीम में चुनने की जानकारी दी थी. लेकिन जब टीम का एलान हुआ तो ग्रीन का नाम शामिल नहीं था.
आलराउंडर कैमरन ग्रीन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा झटका दिया है. ग्रीन को वेस्टइंडीज दौरे के लिए पहले तो शुरुआती टीम में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें फाइनल टीम से बाहर कर दिया गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जुलाई में होने वाले इस दौरे के लिए 23 सदस्यों की टीम का चयन किया है.
वेस्टइंडीज दौरे पर आस्ट्रेलियाई टीम तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ग्रीन को 23 सदस्यों की टीम में चुने जाने की जानकारी दी थी. लेकिन सोमवार को जारी हुई फाइनल लिस्ट में कैमरून ग्रीन का नाम शामिल नहीं था.
टीम का एलान होने के दो दिन बाद ग्रीन ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है. ग्रीन ने कहा, "मुझे यह बताया गया था कि आपको वास्तविक टीम में शामिल किया गया है, लेकिन बाद में कहा गया कि मैं टीम का हिस्सा नहीं हूं."
ग्रीन ने किया अच्छे प्रदर्शन का दावा
कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक चार टेस्ट और एक वनडे खेल चुके हैं. ग्रीन ने दावा किया, "टीम में बाकी नामों को देखने के बाद कह सकते हैं कि क्यों? पिछले साल बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी टीम में चुने गए हैं. लेकिन दुर्भाग्य से मेरा नाम इसमें नहीं है. यह अच्छी टीम है और वास्तव में वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे."
बता दें कि इंडिया के खिलाफ पिछले साल खेली गई वनडे और टेस्ट सीरीज के दौरान कैमरून ग्रीन को ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था. 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में ग्रीन ने बल्ले से तो अहम योगदान दिया लेकिन वह बतौर ऑलराउंडर खेले जाने के बावजूद एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हालांकि ग्रीन को अपने फ्यूचर प्लान का अहम हिस्सा बताता है.
वॉशिंगटन सुंदर के पिता ने कहा- बेटे को कोरोना से बचाने के लिए रहना पड़ा घर से दूर