Cameron Green Video: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-0 से पीछे चल रही है. टीम इंडिया ने मेहमान टीम को नागपुर और दिल्ली में हराया. अब दोनों टीमें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आमने-सामने होगी. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के अलावा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का तीसरे टेस्ट मैच में खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर कैमरून ग्रीन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कैमरून ग्रीन नेट्स में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं.


इंदौर टेस्ट में वापसी करेंगे कैमरून ग्रीन!


कैमरून ग्रीन पहले दोनों टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे. कंगारू टीम नागपुर टेस्ट के बाद दिल्ली टेस्ट में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के बिना उतरी थी. दोनों मैचों में मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 पीछे है. ऐसे में मेहमान टीम इंदौर टेस्ट में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के बाद कैमरून ग्रीन की वापसी बेहद अहम हैं. दरअसल, दोनों खिलाड़ियों को मैच विनर के तौर पर देखा जाता है. दोनों खिलाड़ी अकेले दम पर मैच का रूख बदल सकते हैं.






इंदौर में मिचेल स्टार्क की वापसी तय


वहीं, इंदौर टेस्ट में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वापसी भी तकरीबन तय है. मिचेल स्टार्क ने कहा कि अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं. पिछले दिनों मैं बेहतर महसूस नहीं कर रहा था, लेकिन अब ठीक है. मुझे नहीं लगता कि सौ फीसदी फिट हूं, लेकिन मैच खेलने के लिए काफी है, मैं मैच खेल सकता हूं. उन्होंने कहा कि गेंदबाजी के वक्त काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं होगा जब मैं पूरी तरह रिकवर नहीं होने के बावजूद मैच में उतरूंगा, मैंने पहले भी ऐसा किया है.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर!, इंदौर टेस्ट के लिए तैयार हैं तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क


Women's T20 WC: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 'टीम ऑफ टूर्नामेंट' का एलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह