Border-Gavaskar Trophy, Pat Cummin: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच 9 फरवरी से खेला जाएगा. बहरहाल, इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना आसान नहीं होगा. इससे पहले स्टीव स्मिथ ने कहा कि नागपुर टेस्ट में कैमरून ग्रीन टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में 3 चयन ऐसे होंगे, जो पैट कमिंस के लिए माथा-पच्ची का सबब बन सकते हैं.


पैट कमिंस के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना आसान नहीं


नागरपुर टेस्ट मैच में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन नहीं खेलेंगे. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम में कैमरून ग्रीन की जगह कौन होंगे? इसके लिए फिलहाल 2 दावेदार हैं. कैमरून ग्रीन की जगह मैथ्यू रैन्शॉ या पीटर हैंडकॉम्ब को आजमाया जा सकता है. हालांकि, पैट कमिंस प्लेइंग इलेवन में किस पर भरोसा दिखाते हैं यह तो वक्त ही बताएगा. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा? जोश हेजलवुड की जगह लांस मॉरिस या फिर स्कॉट बौलैंड को जगह मिल सकती है.


कौन होगा नाथन लियोन का जोड़ीदार?


बहरहाल, लांस मॉरिस और स्कॉट बौलेंड में किसी एक का चयन करना पैट कमिंस के लिए आसान नहीं होगा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाथन लियोन के तौर पर शानदार स्पिनर जरूर हैं, लेकिन नाथन लियोन का साथ कौन देगा? दरअसल, भारतीय पिचों पर स्पिनरों को काफी मदद मिलती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहेगी कि कोई ऐसा स्पिन गेंदबाज हो, नाथन लियोन का दूसरी छोड़ से साथ दे सके. हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि पैट कमिंस किस खिलाड़ी पर दांव खेलते हैं, लेकिन यह बात साफ है कि कप्तान के तौर पैट कमिंस के लिए प्लेइंग इलेवन बनाना आसान नहीं होगा.


ये भी पढ़ें-


Test Cricket History: भारत के डेब्यू से पहले कितनी टीमें खेलती थी इंटरनेशनल क्रिकेट? जानें कुछ दिलचस्प फैक्ट्स


IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले कंगारूओं ने लिया पिच का जायज़ा, देखें शेयर की गईं खास तस्वीरें