T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने इस खतरनाक खिलाड़ी को टीम में किया शामिल, भारत के खिलाफ खेल चुका है तूफानी पारी
Cameron Green: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश के जगह कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल किया है.
![T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने इस खतरनाक खिलाड़ी को टीम में किया शामिल, भारत के खिलाफ खेल चुका है तूफानी पारी Cameron Green Replace Josh Inglis for T20 World Cup 2022 T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने इस खतरनाक खिलाड़ी को टीम में किया शामिल, भारत के खिलाफ खेल चुका है तूफानी पारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/20/9993dcfd0f714e1f066dcdbcd9fc3cae1666252903794127_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cameron Green in Australian Team: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोश इंग्लिश (Josh Inglis) चोट के चलते टीम से बाहर हो चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने इंग्लिश के रिप्लेसमेंट का एलान भी कर दिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियन टीम ने जोश के जगह खतरनाक आलराउंडर कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल किया है. कैमरून ग्रीन काफी विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी की थी.
विकेटकीपर के जगह ऑस्ट्रेलिया ने आलराउंडर को किया शामिल
कैमरून ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल करके टीम ने बड़ा रिस्क भी लिया है. दरअसल, जोश इंग्लिश इस वर्ल्ड कप में मैथ्यू वेड के बैकअप के रूप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद थे. पर उनके चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल किया है जो आलराउंडर हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस वर्ल्ड कप में सिर्फ एक विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड हैं.
कोच ने पहले ही दिया था ग्रीन को शामिल करने का संकेत
जोश इंग्लिश के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच मैकडॉनल्ड्स ने कहा, “दुर्भाग्य से जो जोश के साथ एक अजीब दुर्धटना हुई है. अब वह टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगा. वहीं उन्होंने कैमरून ग्रीन की ओर इशारा करते हुए कहा था कि कैमरन ग्री ज़ाहिर तौर पर चर्चा का विषय हैं. हालांकि ग्रीन के अलावा नाथन एलिस, एलेक्स कैरी, जोश फिलिफ जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों की भी चर्चा की जा रही थी. हालांकि टीम ने इनसब के स्थान पर ग्रीन को मौका दिया और टीम में शामिल किया है.
जोश हुए वर्ल्ड कप से बाहर
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोश इंगलिस गोल्फ खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे. इंगलिस ला पेरूज के न्यू साउथ वेल्स कल्ब में गोल्फ खेल रहे थे, उसी दौरान लोहे के टुकड़े से उनका हाथ कट गया. जोश को इसी चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा है. अब उनके स्थान पर कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले बोले ऋषभ पंत, कहा- ‘मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)