Cameron Green Viral Catch: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कैमरून ग्रीन ने हैरतअंगेज कैच लपक लिया. इस कैच के बाद बल्लेबाज समेत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी रह गए. यश दयाल की गेंद पर कैमरून ग्रीन ने अंगकृष रघुवंशी का लाजवाब कैच पकड़ा. दरअसल, पावरप्ले का आखिरी ओवर करने यश दयाल आए. यश दयाल की गेंद पर अंगकृष रघुवंशी ने फ्लिक शॉट लगाया, गेंद कैमरून ग्रीन से काफी ऊपर थी, लेकिन यह खिलाड़ी पहले पीछे भागा, फिर उड़ते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ लिया.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कैमरून ग्रीन का कैच


बहरहाल, सोशल मीडिया पर कैमरून ग्रीन का कैच तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस को कैमरून ग्रीन के कैच पर भरोसा नहीं रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर कैमरून ग्रीन के कैच पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, इस कैच के बाद कैमरून ग्रीन ने गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाया. कैमरून ग्रीन ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. इस ऑलराउंडर ने वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर को पवैलियन का रास्ता दिखाया.






कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को दिया 223 रनों का लक्ष्य...


बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रनों का स्कोर खड़ा किया है. इस तरह फाफ डु प्लेसी की टीम के सामने 223 रनों का लक्ष्य है. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 50 रनों का योगदान दिया. इससे पहले ओपनर फिल साल्ट 14 गेंदों पर 48 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, आखिरी ओवरों में  रमनदीप सिंह और आंन्द्रे रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 222 रनों तक पहुंचा दिया.


ये भी पढ़ें-


साल्ट के तूफान के बाद श्रेयस अय्यर की फिफ्टी, कोलकाता ने बना डाले 222 रन; रमनदीप ने भी किया कमाल


कप्तान पंत समेत इन 4 खिलाड़ियों की वजह से हारी दिल्ली, वरना SRH के खिलाफ चेज़ हो जाते 267 रन