IPL Auction: कैमरन ग्रीन और सैम कर्रन से लेकर मयंक अग्रवाल तक, नीलामी में हुई पैसों की बारिश तो खुशी से झूम उठे खिलाड़ी, जानिए कैसा दिया रिएक्शन
Sam Curran & Cameron Green: इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपए में खरीदा जबकि कैमरन ग्रीन दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने खरीदा.
Players Reactions On IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन 2023 में सैम कर्रन के अलावा कैमरन ग्रीन, बेन स्टोक्स और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई. इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपए में खरीदा. जबकि कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा. जबकि बेन स्टोक्स, निकोलस पूरन और हैरी ब्रूक पर भी पैसों की बारिश हुई.
'जहां से सब शुरू हुआ था वहीं फिर से लौट आया हूं'
सैम कर्रन पर पंजाब किंग्स ने रिकार्ड पैसे खर्च कर अपने साथ जोड़ा. वहीं, ऑक्शन में बिकने के बाद सैम कर्रन ने कहा कि 'जहां से सब शुरू हुआ था वहीं फिर से लौट आया हूं' बहरहाल, सैम कर्रन का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कह रहे हैं कि वह टीम में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित हैं.
Back to where it all started! Looking forward to it 🦁 https://t.co/1lpsK8fX4V
— Sam Curran (@CurranSM) December 23, 2022
Paltan, तुमच्यासाठी our very own Green 🗣️💙#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians #TATAIPLAuction MI TV pic.twitter.com/snhN6JZWuc
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 23, 2022
— Ben Stokes (@benstokes38) December 23, 2022
Hear from our Mayan Man 😍#OrangeArmy #BackToUppal #TataIPLAuction | @mayankcricket pic.twitter.com/oqIhwdSUY9
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) December 23, 2022
'ऑक्शन से पहले की रात ठीक से सो नहीं पाया'
इसके अलावा बेन स्टोक्स ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट के बैकग्राउंड में येलो कलर दिख रहा है. वहीं, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कर्रन ने कहा कि ऑक्शन से पहले की रात ठीक से सो नहीं पाया था. इस ऑक्शन के लिए उत्साहित होने के साथ-साथ नर्वस भी था. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे इतनी कीमत मिलने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मयंक अग्रवाल सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने के बाद काफी उत्साहित दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
CSK: नीलामी में जो चाहते थे वो हुआ; CEO बोले- 'टीम कॉम्बिनेशन हुआ जबरदस्त, इस बार होगी जोरदार वापसी'