Cameron Green Stats And Records In IPL: मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ कैमरून ग्रीन को ट्रेड किया. इस तरह आईपीएल 2024 में कैमरून ग्रीन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते नजर आएंगे. आईपीएल 2023 में पहली बार कैमरून ग्रीन खेले. इस सीजन कैमरून ग्रीन का प्रदर्शन कैसा रहा? क्या रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस कैमरून ग्रीन को ट्रेड कर पछताएगी? बहरहाल, हम नजर डालेंगे आईपीएल में कैमरून ग्रीन के आंकड़ों पर.
आईपीएल 2023 सीजन कैमरून ग्रीन के लिए कैसा रहा?
आईपीएल 2023 में कैमरून ग्रीन मुंबई इंडियंस के लिए खेले. इस सीजन 16 मैचों में कैमरून ग्रीन ने 452 रन बनाए. इस खिलाड़ी की स्ट्राइक रेट 160.3 जबकि एवरेज 50.2 की रही. कैमरून ग्रीन ने अपने पहले सीजन में 22 छक्के और 44 चौके जड़े. इसके अलावा गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया. कैमरून ग्रीन ने 6 विपक्षी बल्लेबाजों को आउट किया. इस तरह कैमरून ग्रीन ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी दम दिखाया.
मुंबई इंडियंस के लिए अहम मौकों पर कैमरून ग्रीन ने बनाए रन...
मुंबई इंडियंस के लिए अहम मैच में कैमरून ग्रीन ने शतक बनाकर प्लेऑफ में टीम की जगह पक्की की. इस मैच में कैमरून ग्रीन 47 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद लौटे. इसके अलावा एलिमिनेटर में कैमरून ग्रीन ने 23 गेंदों पर तूफानी 41 रनों की पारी खेली. वहीं, इसके बाद क्वॉलीफायर-1 में कैमरून ग्रीन ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए. इस तरह कैमरून ग्रीन के लिए सीजन शानदार रहा. अब सवाल है कि क्या मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन को आरसीबी के साथ ट्रेड कर बड़ी गलती है? क्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कैमरून ग्रीन मैच विनर साबित होंगे? खैर, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि कैमरून ग्रीन के आंकड़े काबिलेतारीफ हैं.
ये भी पढ़ें-