Cameron Green: नेशनल एंथम के बाद टीम के जश्न में भी अलग-थलग पड़े कैमरून ग्रीन, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के साथ 'भेदभाव' क्यों?
AUS vs WI: कैमरन ग्रीन कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद ब्रिस्बेन के ऐतिहासिक गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेल रहे हैं. हालांकि, वह लगातार साथी खिलाड़ियों से दूरी बनाकर रख रहे हैं.
Cameron Green Covid Positive: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. दोनों टीमें ब्रिस्बेन के ऐतिहासिक गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने है. वहीं, सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, कैमरन ग्रीन कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद खेल रहे हैं. इस दौरान कैमरन ग्रीन मैच में अपने साथी खिलाड़ियों से दूरी बनाकर रख रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने कैमरून ग्रीन के लिए क्या कहा?
सोशल मीडिया पर कैमरून ग्रीन लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. क्रिकेट फैंस को कैमरून ग्रीन के जज्बे ने हैरान कर दिया है. बहरहाल, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कैमरून ग्रीन पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Cameron Green who tested positive for COVID19 is playing the Test match against West Indies.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2024
- He's keeping distance with his teammates during the national anthem. (Daniel Cherny). pic.twitter.com/bLy6zQ2pzt
Cameron green just threw the ball back, didn’t clean the ball with dettol yet he has to isolate after a wicket and at breaks 🤷♂️😂
— Shinboner (@page_gma) January 25, 2024
This is no shade to Cameron Green. I just feel like if you have something like Covid you shouldn’t be playing like at all. It’s just risking further players to become infected? #AUSvWI
— Ash (@_hattrickash_) January 25, 2024
Once upon a time Covid was so dangerous that we had to use masks, keep distance, isolate and quarantine the infected. Now people play together with COVID positive player 😅
— FIN TRACKER 📈 (@SlayerSystem) January 25, 2024
Le COVID - pic.twitter.com/8iCy664cIw
Strange. How can he be a part of playing 11?
— Faheem Siddiqi (@engr_siddiqi) January 25, 2024
नेशनल एंथम के दौरान भी साथी खिलाड़ियों से दूर रहे कैमरून ग्रीन...
जब पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम नेशनल एंथम के एक साथ खड़ी थी, उस वक्त भी अपने बाकी साथी खिलाड़ियों से दूर खड़े थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने जब कैरेबियाई बल्लेबाज क्रैग ब्रेथवेट को अपना शिकार बनाया. फिर पूरी टीम जश्न मनाने लगी, ग्रीन भी हेजलवुड के पास विकेट सेलिब्रेट करने जा रहे थे, लेकिन तभी दोनों को याद आया कि ग्रीन कोविड पॉजिटिव हैं. तो हेजलवुड ने हंसते-हंसते कैमरून ग्रीन को दूर होने का इशारा किया.
ये भी पढ़ें-