Hardik Pandya Fitness: आईसीसी (ICC) टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का आयोजन 17 अक्टूबर से ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में किया जाएगा. पिछले दिनों बीसीसीआई (BCCI) ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था. क्रिकेट के दिग्गजों के मुताबिक इस बार इंडिया वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है. टूर्नामेंट शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है, लेकिन टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस परेशानी का सबब बनी हुई है. हालांकि चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने कहा था कि पांड्या पूरी तरह से फिट हैं और वह विश्व कप में बल्लेबाजी के अलावा पूरे चार ओवर गेंदबाजी भी करेंगे.
शुरुआती दो मैचों में नहीं खेले पांड्या, अब तक IPL में नहीं की गेंदबाजी
हार्दिक पांड्या ने फिटनेस की वजह से आइपीएल के दूसरे चरण के पहले दो मैच नहीं खेले. इसके बाद बीते रविवार को उन्हें रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खेलने का मैका मिला, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी नहीं की. यहां तक कि मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की. इसके बाद उनके फिटनेस पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं. पूर्व खिलाड़ी सबा करीम ने कहा कि अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं तो उन्हें टी 20 विश्व कप के टीम में शामिल क्यों किया गया?
क्या हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप टीम से हो सकते हैं बाहर?
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उनकी फिटनेस के चलते विश्व कम टीम से बाहर निकाला जा सकता है. सभी टीमों के पास अपनी टीम बदलने के लिए 10 अक्टूबर तक का समय है. ऐसे में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं कर पाए, तो मैनेजमेंट शार्दुल ठाकुर या श्रेयस अय्यर को लाने पर विचार कर सकता है. फिलहाल ठाकुर और अय्यर को रिजर्व में शामिल किया गया है. हालांकि बीसीसीआई के लिए ऐसा करना मुश्किल होगा. उनकी फिटनेस पर नजर रखी जा रही है. समय के साथ तस्वीर साफ हो जाएगी.
टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.
सनराइजर्स के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा- युवाओं को मौका देने के लिये वॉर्नर को बाहर किया