दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के नए कोच नियुक्त किए गए मार्क बाउचर ने कहा कि वो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर और रिटायर्ड बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को वापस टीम में लाने का सोच सकते हैं. डिविलियर्स को साल 2020 वर्ल्ड कप के लिए टीम में लाया जा सकता है.
ईएसपीएन क्रिकइंफो ने बाउचर के हवाले से लिखा है, "जब आप विश्व कप में जाते हैं तो आप चाहते हैं कि आपके श्रेष्ठ खिलाड़ी खेलें. मैं मानता हूं कि डिविलियर्स हमारे सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और ऐसे में उनसे वापसी के लिए कहा जा सकता है. मैं अभी अभी इस काम में लगा हूं और हो सकता है कि आने वाले समय में मैं उनसे वापसी के लिए अनुरोध करूं. साथ ही मैं कुछ अन्य खिलाड़ियों से भी इसी तरह का अनुरोध कर सकता हूं."
35 साल के डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीकी टीम के सभी फारमेट्स में कप्तान रहे थे. मार्च 2018 में डिविलियर्स ने संन्यास ले लिया था. इसके बाद से वह टी-20 फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट में सक्रिय हैं.
बाउचर ने कहा, "आप चाहते हैं कि आपके सबसे अच्छे खिलाड़ी विश्व कप में खेलें. अगर आपको इसके लिए कुछ मुद्दों को सुलझाना पड़ता है और अगर यह देश के लिए अच्छा है तो फिर ऐसा करने में कोई हर्ज नहीं." बाउचर ने यह भी कहा कि वह चाहेंगे कि वे खिलाड़ी भी दक्षिण अफ्रीका का रुख करें जो बीते कुछ समय में कोलपाक के तहत काउंटी क्रिकेट खेलने चले गए हैं.
साल 2020 टी20 वर्ल्ड कप के लिए डिविलियर्स को संन्यास से वापस लाया जा सकता है: बाउचर
ABP News Bureau
Updated at:
15 Dec 2019 03:15 PM (IST)
बाउचर ने कहा कि जब आप विश्व कप में जाते हैं तो आप चाहते हैं कि आपके श्रेष्ठ खिलाड़ी खेलें. मैं मानता हूं कि डिविलियर्स हमारे सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और ऐसे में उनसे वापसी के लिए कहा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -