आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैनेजमेंट को ये संकेत दिए हैं कि वो साल 2021 में होने वाले ऑक्शन पूल में जा सकते हैं. धोनी अब तक चेन्नई को तीन आईपीएल खिताब जीतवा चुके हैं और ऑक्शन पूल में जानें के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
'' चेन्नई सुपर किंग्स के एक सूत्र से पता चला है कि साल 2021 आईपीएल सीजन से पहले एक बड़ा ऑक्शन होगा जहां धोनी ने कहा है कि वो टूर्नामेंट खेलेंगे. ऐसे में रिटायरमेंट का कोई सवाल नहीं है. ऐसे में धोनी नीलामी पूल में वापस जा सकते हैं. इससे चेन्नई सुपर किंग्स को 'राइट टू मैच' कार्ड खेलने का ऑप्शन मिलेगा और टीम उन्हें कम कीमत पर वापस खरीद सकती है. सूत्र ने आगे ये कहा कि धोनी अपनी टीम के लिए कम पैसे पर आने के लिए तैयार हैं.''
बता दें कि वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कई सवाल उठने लगे थे. तो वहीं कई फैंस ऐसे हैं जो अभी भी धोनी को मैदान पर वापस देखना चाहते हैं. कल के रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल सीजन 2020 से पहले धोनी टीम में वापसी कर सकते हैं.
साल 2021 के नीलामी पूल में जा सकते हैं एमएस धोनी, चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट को दिया संकेत
ABP News Bureau
Updated at:
27 Nov 2019 02:04 PM (IST)
चेन्नई सुपर किंग्स के एक सूत्र से पता चला है कि साल 2021 आईपीएल सीजन से पहले एक बड़ा ऑक्शन होगा जहां धोनी ने कहा है कि वो टूर्नामेंट खेलेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -