क्या पाकिस्तान अब भी WTC Final में कर सकता है प्रवेश, जानें बांग्लादेश से हार के बाद क्या है समीकरण
World Test Championship 2023-2025 Final: बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद क्या पाकिस्तान अब भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई कर सकता है? आइए जानते हैं.
![क्या पाकिस्तान अब भी WTC Final में कर सकता है प्रवेश, जानें बांग्लादेश से हार के बाद क्या है समीकरण Can Pakistan still qualify for ICC World Test Championship 2023-2025 Final after losing to Bangladesh know equation क्या पाकिस्तान अब भी WTC Final में कर सकता है प्रवेश, जानें बांग्लादेश से हार के बाद क्या है समीकरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/e456492b0e7f50f35a4b54b7e17cb1b91725006690120582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Equation For World Test Championship 2023-2025 Final: पाकिस्तान टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 10 विकेट से गंवा चुक ही है. अब दोनों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 30 अगस्त, शुक्रवार से खेला जाएगा. सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में हाल काफी खराब हो गया था. तो क्या यहां से पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है या नहीं, आइए जानते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से पहला टेस्ट गंवाने के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के प्वाइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर आ गई थी. यहां से टीम के लिए फाइनल में क्वालीफाई करना काफी मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं.
पाकिस्तान ने अब तक 2023-25 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में 6 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 2 में जीत दर्ज की और 4 गंवाए हैं, जिसके बाद उनका जीत प्रतिशत 22.22 का है. अब यहां से पाक टीम को 8 टेस्ट मैच और खेलने हैं, जिसमें 6 मुकाबले घरेलू सरमजीं पर होंगे, जबकि बाकी दो मैच दक्षिण अफ्रीका में होंगे.
यहां से फाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को सभी 8 टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी. सभी मैच में जीत के साथ पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए प्रबल दावेदारों में से एक बन जाएगा.
अच्छे फॉर्म में नहीं है टीम
अगर पाकिस्तान टीम की फॉर्मे देखी जाए तो वह काफी खराब है. टीम ने घरेलू सरजमीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज 2021 में जीती थी, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई थी. इसके बाद से पाक टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-1 से और इंग्लैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज गंवाई, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना पाती है या नहीं. गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम अब तक एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंची है.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)