2016 के 'नक्शे कदम' पर चल चैंपियन बनने की तरफ बढ़ रही है SRH!
नई दिल्ली/बेंगलुरू: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीज़न के इलिमिनेटर में आज मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. हालांकि जो टीम यह मैच जीतेगी उसे फाइनल में जाने के लिए एक और बाधा पार करनी होगी.
इस मैच की विजेता को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम मुंबई इंडियंस से क्वालीफायर-2 में खेलना होगा और जो टीम क्वालीफायर-2 जीतेगी वह 21 मई को फाइनल में क्वालीफायर-1 की विजेता से भिड़ेगी.
क्या पिछले साल की कामयाबी दोहरा पाएगी हैदराबाद की टीम?
पिछले साल भी सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम कुछ ऐसा ही कर चैंपियन बनी थी. साल 2016 में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम अंकतालिका में तीसरे पायदान पर रहकर प्लेऑफ्स में जगह बना पाई थी और फिर क्वालीफायर 2 जीतते हुए फाइनल में चैंपियन बन गई थी. इस बार भी हैदराबाद की टीम तीसरे पायदान पर है.
पिछले साल भी चौथे पायदान की टीम कोलकाता के साथ हैदराबाद ने एलिमिनेटर में पहली भिड़त की थी. इस बार भी हैदराबाद की कड़ी टक्कर कोलकाता के साथ ही है. कोलकाता की टीम पिछले साल की तरह ही इस बार भी चौथे पायदान पर है और उसे एलिमिनेटर में आज हैदराबाद से भिड़ना है.
आपको एक बार फिर याद दिला दें कि सनराइज़र्स हैदराबाद आईपीएल की मौजूदा चैंपियन है. पिछले साल पहले एलिमिनेटर में कोलकाता को, उसके बाद क्वालीफायर 2 में गुजरात लायंस को और फाइनल में आरसीबी को हराकर हैदराबाद ने इतिहास रच दिया था.
इस बार भी हैदराबाद के फैंस को उनसे ऐसी ही उम्मीद है. पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को हराकर राइज़िग पुणे सुपरजाएंट की टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है. वहीं हैदराबाद को अगर पिछले साल का करिश्मा दोहराना है तो आज पहले कोलकाता से जीतना होगा. अगर ऐसा होता है तो फिर क्वालीफायर 2 में उसे मुंबई से जीतना होगा और अंत में फाइनल में पुणे के खिलाफ जलवा कायम रखना होगा. तब जाकर हैदराबाद की टीम इस सत्र में फिर से अपना जलवा दिखा सकती है.