शोएब ने कहा, ''हम डेविस कप खेल सकते हैं, हम कबड्डी खेल सकते हैं तो क्रिकेट क्यो नहीं खेल सकते? मुझे पता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आ सकती और न ही पाकिस्तान भारत जा सकता है लेकिन क्या ये मुकाबले कहीं और नहीं हो सकते.'' अख्तर ने ये सभी बातें अपने यूट्यूब चैनल पर कहीं.
अख्तर ने आगे कहा कि पाकिस्तान एक बेहद सुरक्षित देश है. कबड्डी टीम आई थी और उन्हें ढेर सारा प्यार मिला. बांग्लादेश की टीम क्रिकेट खेलकर गई. लेकिन अभी भी लोगों को ये शक है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट क्यों नहीं हो सकता.
'' अगर आप दोनों देशों के बीच कुछ नहीं रखना चाहते तो फिर व्यापार को भी रोक दें. कबड्डी खेलना बंद कर दें. क्यों क्रिकेट को ही राजनीति बनाया जा रहा है. ये बेहद हताशा भरा है. हम प्याज और टमाटर खाते हैं. उसका आदान प्रदान करते हैं लेकिन हम क्रिकेट नहीं खेल सकते.''